Rishab Pant Birthday: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 25 वां जन्म दिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. इन सारी बधाईयों के बीच पंत के लिए एक खास बधाई आई है, जो उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने दी है. ईशा नेगी (Isha Negi) ने पंत को इस खास दिन पर बड़े ही खास अंदाज़ में विश किया है. उनका ये अंदाज़ ऋषभ पंत के साथ-साथ फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.


खास अंदाज़ में दी बधाई


बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक़्त से डेट कर रहे हैं. इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर पहले ही किया जा चुका है. अब एक बार फिर उन्होंने इस बात का इज़हार किया है कि दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने ऋषभ पंत की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी कई सारी फोटो दिखाई दे रही हैं. इस इस वीडियो पर उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थे माय लव.’ साथ ही उन्होंने एक हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है. इस स्टोरी में उन्होंने ऋषभ को टैग भी किया है. ईशा के ये खास अंदाज़ पंत को ज़रूर पसंद आया होगा.




बता दें कि ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. पेशे से वो एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं. साल 2022 के आईपीएल सीज़न में वो अक्सर ऋषभ पंत को स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचा करती थीं. ईशा सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फॉलोवर्स के लिए फोटोज या वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को चुना गया है. अब टी20 विश्व कप को 2 हफ्तों से भी कम वक़्त बचा है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.  


ये भी पढ़ें:


Rishab Pant Birthday: SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ऋषभ पंत ने छोड़ी है अलग छाप, यहां जानिए उनके खास रिकॉर्ड


T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया