England Team Reached Pakistan: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 मुकाबले के पहले. इंग्लैंड टीम सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. दोनों के बीच यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले एक अहम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इंग्लैंड टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर क्रिकेट सीरीज के लिए पहुंची है. दोनों टीमों के बीच मंगलवार को कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा.


इंग्लैंड के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. वह उनका 24 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा था. उस दौरे के बाद पाकिस्तान को क्रिकेट खेलने के लिए एक सेफ जगह माना गया. जिसके बाद अब इंग्लैंड की टीम 17 सालों बाद पाकिस्तान सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. इंग्लैंड टीम को मूल रूप से पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान आना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड के दौरे से हटने के बाद उन्होंने ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया था. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम को दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके बाद न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान का दौरा करेगी.


वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण होगी सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. एक ओर इंग्लैंड की टीम हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत से टी20 सीरीज हारी है. ऐसे में वह इस सीरीज में जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप से पहले एक पॉजिटिव एप्रोच के साथ उतरना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर एशिया कप 2022 का फाइनल गंवाने वाली पाकिस्तान टीम भी इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड कप में कदम रखना चाहेगी.



वहीं इस सीरीज को लेकर बटलर ने कहा कि वर्ल्ड कप की टीम का निर्माण के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी. बटलर फिलहाल चोटिल है. पर उन्होंने कहा कि चोट के बावजूद अपनी टीम के साथ यात्रा करना महत्वपूर्ण था. बटलर ने कहा कि निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का मकसद वर्ल्ड के लिए पूरी तरह से तैयार होना है. बटलर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम मजबूत है और वह हमें कड़ी टक्कर देगी. आपको बता दें कि चोटल बटलर की गैरमौजूदगी में मोईन अली टीम की कमान संभालेंगे.


पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे एलेक्स हेल्स
गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स तकरीबन 3 साल से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2019 से पहले खेला था. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. एलेक्स हेल्स इस दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. बताते चलें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. वहीं, यह टूर्नामेंट आगामी 29 दिनों तक चलेगा.


यह भी पढ़ें:


Shaheen Afridi Injury: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने शाहीन अफरीदी से की खास अपील, कहा- इस बड़े राज से पर्दा उठाएं


IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड के खिलाफ रजत पाटीदार ने ठोका शतक, चार पारियों में लगाई दूसरी सेंचुरी