Rajat Patidar Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला है. पाटीदार ने टेस्ट के तीसरे दिन 135 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 109 रनों की शतकीय पारी खेल है. यह पाटीदार का इस सीरीज में दूसरा शतक है. वह अपनी चार पारियों में दो शतक लगा चुके हैं.


न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मध्य प्रदेश के बल्ल्बाज रजत पाटीदार का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की 4 पारियों में 106.33 के शानदार औसत से 319 रन बनाए हैं. इसमें रजत ने दो शतक लगाया है. रजत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 176 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.


इस साल आग उगल रहा है रजत का बल्ला
साल 2022 में रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में रहे हैं. इस साल उनका बल्ला आग उगल रहा है. रजत ने इस साल ही रणजी ट्रॉफी फाइनल में 122 रनों की पारी खएली थी. रणजी ट्रॉफी के 2022 के सीजन में पाटीदार ने अबतक 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने अपनी 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे. वहीं इस साल रजत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 13 पारियों में 88.82 की औसत से 977 रन बनाए हैं. इस दौरान रजत ने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.  रजत रणजी ट्रॉफी के 2022 के सीजन में मुंबई के सरफराज खान (982) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.


भारत के लिए कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
रजत पाटीदार के शानदार फॉर्म को देखते हुए वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. रजत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं. वह भारतीय टीम में रहाणे के स्थान को पूरा कर सकते हैं. रजत फिलहाल शानदार फॉर्म में है वह अपने क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


INDA vs NZA: India A को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से पहले चोट की वजह से बाहर हुए नवदीप सैनी


T20 World Cup 2022 में क्या रोहित के साथ विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? जानें कप्तान का जवाब