Chris Woakes & Mark Wood Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले दोनों मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद बेन स्टोक्स की टीम तीसरे टेस्ट के लिए 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. इस टीम ने तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया. मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने शानदार खेल दिखाया, इंग्लैंड ने ऑसट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, इस सीरीज में इंग्लैंड को पहली जीत नसीब हुई.


इंग्लैंड के लिए मैच विनर साबित हुए क्रिस वोक्स और मार्क वुड...


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इस ऑलराउंडर ने 17 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, मार्क वुड ने 11.4 ओवर में 34 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड की पहली पारी में मार्क नुड ने बल्लेबाज के तौर पर महज 8 गेंदों पर 24 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 3 खिलाड़ियों को आउट कर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.


क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने बल्ले से दिया अहम योगदान


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्क वुड ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 251 रनों का लक्ष्य था. इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 171 रनों पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद क्रिस वोक्स ने 47 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में मार्क वुड ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए. क्रिस वोक्स और मार्क वुड के बीच आठवें विकेट के लिए 24 रनों की अहम अटूट साझेदारी हुई.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: हेडिंग्ले में दिखा बैजबॉल का दबदबा, इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखाया वनडे का खेल, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल


Asia Cup 2023: PCB की जिद के कारण एशिया कप के शेड्यूल में फिर देरी! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट