IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला विशाखापटनम में 02 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने सीरीज़ का पहला मुकाबला जीत 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब इंग्लिश टीम दूसरे मुकाबले की तैयारी में लग गई है, जिसके संकेत कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिए हैं. 


पहले टेस्ट में स्पिनर्स की अपार सफलता के बाद इंग्लिश कोच ने कहा कि वो दूसरे मुकाबले में चार स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं. 'SENZ रेडियो' से बात करते हुए मैकुलम ने कहा, "हम दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ विजाग में सभी चार स्पिनर्स खिला सकते हैं."


बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ खिलाया था. जबकि, भारतीय टीम दो पेसर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. इंग्लैंड ने पेसर मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. इसके अलावा उन्होंने टॉम हार्टले, जैक लीच और रेहान अहमद के रूप में तीन स्पिनर्स खिलाए थे. तीन स्पिनर्स के साथ उतरने वाली इंग्लैंड को खूब सफलता मिली थी और उन्होंने 28 रनों से मुकाबला जीता था, जिसे देख टीम अगले मुकाबले में सभी चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है यानी उनकी टीम में कोई भी पेसर शामिल नहीं होगा. 


टॉम हॉर्टले बने थे भारत के लिए काल 


हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन इंग्लैंड ने भारत को 202 रनों पर ऑलआउट कर 28 रनों से जीत अपने नाम कर ली थी. इस दौरान इंग्लैंड के लिए सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. डेब्यू मुकाबला खेल रहे टॉम हॉर्टले ने 7 भारतीय बैटर्स को अपना शिकार बनाया था. इसके अलावा जो रूट और जैक लीच को 1-1 सफलता मिली थी. बाकी भारत को एक झटका रन आउट के ज़रिए लगा था.  


सिर्फ दूसरी पारी में ही नहीं बल्कि पहली पारी में भी स्पिनर्स ने ही भारत के सभी विकेट लिए थे. भारत की पहली पारी के दौरान जो रूट ने 4 विकेट झटके थे. रूट इंग्लैंड के मुख्य नहीं बल्कि पार्ट टाइमर हैं. इसके अलावा टॉम हार्टले और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट झटके थे. बाकी एक सफलता जैक लीच को मिली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'रोहित का समय चला गया...', इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ने दूसरे टेस्ट से पहले किया बड़ा दावा