DRS: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 434 रनों से करारी शिकस्त दी थी. यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार रही. इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए टेस्ट में भी इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब राजकोट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डीसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के 'अंपायर कॉल' पर सवाल खड़ा किया है. 


इंग्लिश कप्तान ने कहा कि 'अंपायर कॉल' को हटा देना चाहिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली के विवादास्पद आउट के बाद स्टोक्स ने 'अंपायर कॉल' हटाने की मांग की है. क्रॉली को बुमराह ने LBW आउट किया था, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. इसके बाद क्रॉली ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया. रिव्यू लेने के बाद रिप्ले में दिखाई दे रहा था कि गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी लेकिन फिर भी इसे 'अंपायर कॉल' माना गया और क्रॉली को क्रीज़ छोड़कर जाना पड़ा. 


क्रॉली के विकेट को लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम मैच रेफरी के पास भी गए थे. स्टोक्स ने क्रॉली के विकेट पर कहा, "रिप्ले में गेंद साफतौर पर स्टंप से बाहर जाती हुई नज़र आ रही थी. इसे जब 'अंपायर कॉल' माना गया, तो हम थोड़ा भ्रमित हुए. रेफरी ने कहा कि नंबरों के हिसाब से ये स्टंप को हिट कर रही थी, लेकिन प्रोजेक्शन गलत था. मुझे इसका मतलब नहीं पता."


स्टोक्स ने आगे कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता है कि 'अंपायर कॉल' को हटा देना चाहिए. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है, तो वह लग रही है. खेल का मैदान सभी के लिए बराबर होना चाहिए."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: राजकोट में धमाका कर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ दी इन क्रिकटरों की उम्मीद, अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री!