Wasim Jaffer Viral Post: राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा दिया. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली अंग्रेजों को 434 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की. इस तरह इंग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य था. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम महज 122 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.


वसीम जाफर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?


पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने पोस्ट में लिखा है 'मेरे लिए भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत में से एक है. जीत के अंतर से यह पता नहीं चलेगा कि भारत को पूरे टेस्ट के दौरान किस दबाव से उबरना पड़ा. पहले दिन भारत ने 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे फिर इंग्लैंड ने जब बैटिंग की तो उसने 2 विकेट पर 200 रन बनाकर कड़ा जवाब दिया था, लेकिन भारत को हर मोड़ पर एक हीरो मिला. कुछ पुराने, कुछ नए बहुत ही शानदार खेल दिखाया.' बहरहाल, सोशल मीडिया पर वसीम जाफर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






भारत ने तीसरे टेस्ट में अंग्रजों को 434 रनों से हराया


बताते चलें कि राजकोट में इंग्लैंड को 434 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य था, लेकिन अंग्रेज टीम महज 122 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. जसप्रीत बुमराह और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद खूब उड़ा 'बैजबॉल' का उड़ा मजाक, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार मीम्स