ENG vs IRE Lords Test, Ben Stokes: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में महज 11 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में ना बल्लेबाजी की और ना ही गेंदबाजी, लेकिन इसके अलावा टीम ने मैच जीत लिया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस मैच की हात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम महज 172 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार दोहरा शतक बनाया. ओली पोप ने 208 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा बेन डकैट ने 178 गेंदों पर 182 रनों की बेहतरीन पारी खेली. आयरलैंड के लिए एंडी मैकबर्नी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.


जोश टोंगे की घातक गेंदबाजी


आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 362 रन बनाए. आयरलैंड के लिए दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. हैरी टैक्टर के अलावा एंडी मैकबर्नी और मार्क एडेर ने शानदार पारी खेली. हैरी टैक्टर, एंडी मैकबर्नी और मार्क एडेर ने क्रमशः 51, 86 और 88 रनों का योगदान दिया. जबकि इंग्लैंड के लिए जोश टोंगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पोट्स, जैक लीच और जो रूट को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: पैट कमिंस बोले- लगता है लोग शायद भूल गए, लेकिन हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया


WTC Final: साउथ अफ्रीकी दिग्गज का बयान, कहा- हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट को बहुत आसानी से छोड़ दिया