Cricketers Reaction On Train Accident: शुक्रवार शाम ओडिशा के बालसोर में भीषण रेल हादसा हुआ. अब तक इस हादसे में 261 लोगों की जान जा चुकी है. दरअसल, इस हादसे में तीन ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी. ये घटना तब हुई जब यात्री ट्रेन कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस (Coromandel Express) पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकराई और इसके कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट (Bengaluru-Howrah Superfast Express) से भी टकरा गए.


रोहित शर्मा समेत बाकी क्रिकेटरों ने हादसे पर क्या कहा?


बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटरों ने रेल हादसे पर अपनी संवेदनाए व्यक्त की. रोहित शर्मा के अलावा मिताली राज, यूसुफ पठान, अमित मिश्रा, अनिल कुंबले समेत कई दिगग्जों ने हादसे पर दुख जताया है.






































































मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है...


रेलवे की मानें तो खबर लिखे जाने तक 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की तादाद 261 तक पहुंच चुकी है. वहीं, ऐसी आशंका है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. गौरतलब है कि यह भीषण हादसा शुक्रवार शाम तकरीबन 7 बजे हुआ. कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से जा टकराई. दरअसल, कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस चेन्नई जा रही थी.  इस हादसे के बाद ट्रेन के कई डब्बे पलट गए.


ये भी पढ़ें-


Joe Root Test Record: टेस्ट में 11 हजार रन पूरे कर रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज