ENG Vs NZ 2nd Test Day 2 Scorecard: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच दूसरे दिन के खेल के अंत तक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और दूसरे दिन के खेल का अंत होने पर पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. ओली पॉप 73 गेंद पर 51 रन की पारी खेलकर नाबाद हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल की 190 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 553 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.


न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली पारी के दूसरे ओवर में ही महज चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए पोप ने मोर्चा संभाल लिया. पोप और एलेक्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. एलेक्स 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.


वहीं डेरिल मिशेल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर का सर्वोच्च स्कोर 190 रन बनाया. मिशेल हालांकि दोहरा शतक बनाने से चूक गए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. अपना पहला मैच खेल रहे माइकल ब्रेसवेल ने मिशेल का अच्छा साथ दिया और 49 रन की पारी खेली.
 
मिशेल और ब्लंडेल के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी 


दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश से भी प्रभावित रहा. बारिश के चलते टी ब्रेक भी जल्दी लेना पड़ा. बारिश से पहले मिशेल और ब्लंडेल ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 236 रन जोड़े. ब्लंडेल को स्पिनर जैक लीच ने पवेलियन भेजा जिनका कैच बेन स्टोक्स ने लपका. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये पांचवें विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन के नाम था जिन्होंने वेलिंगटन में 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 222 रन बनाये थे.


इंग्लैंड की ओर से 39 साल के जेम्स एंडरसन सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. ब्रॉड, लीच और कप्तान बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले.


Moeen Ali: टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर मोईन अली ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात