Moeen Ali On His Possible Comeback In Test Cricket: पिछले कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. अब खुद मोईन अली ने अपनी वापसी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह ब्रेंडन मैकलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे. दरअसल, मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में रिटायरमेंट के बाद वापसी करते हैं या नहीं.


'ब्रेंडन मैकलम ने मुझे मैसेज किया था'


गौरतलब है कि पिछले दिनों मोईन अली ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद ब्रेंडन मैकलम ने उन्हें मैसेज किया था. इस मैसेज में मैकलम ने मेरे से पूछा कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं. इसके बाद उन्होंने मेरे से वीकेंड पर कॉल करने को कहा था. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या फिर भारतीय उपमहाद्वीप का कोई दौरा होता है तो क्या आप खेलना चाहेंगे.


टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं मोईन अली


दरअसल, मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार टेस्ट क्रिकेट में अली की वापसी की खबर आ रही है. अब उन्होंने इस मसले पर खुद बयान दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वह इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हो सकते हैं. गौरतलब है कि फिलहाल इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है.


ये भी पढ़ें-


Women's IPL: महिला IPL में मुंबई इंडियंस के खेलना चाहती हैं यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, कहा- बचपन से इस टीम की फैन हूं


Mithali Raj: मिताली राज ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, BCCI के साथ करने को लेकर कही ये बात