Ollie Pope Record: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इकलौता टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के दो दिन पूरे हो चके हैं और अब तक इंग्लैंड का पूरा दबदबा दिखाई दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और आयरलैंड के पहली पारी में 172 रनों पर समेट दिया. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए इग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की ओर से ओली पोप ने दोहरा शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. 


ओली पोप ने 208 गेंदों में 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली. यह ओली पोप के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था. यह इंग्लैंड की सरज़मीं पर लगने वाला सबसे तेज़ टेस्ट दोहरा शतक था. ओली पोप से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बोथम के नाम पर दर्ज था. इयान बोथम ने इंडिया के खिलाफ 1982 में 220 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था. ओली पोप का यह दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट का सातवां सबसे तेज़ दोहरा शतक था. 


ऐसा रहा मैच का हाल 


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाज़ी करने का फैसला किया. आयरलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रन बोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 205 और बेन डकेट ने 182 रनों की पारी खेली. 


इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने 45 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली और पूर्व कप्तान जो रूट ने 59 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. अभी आयरिश टीम 255 रनों से पीछे है. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs IRE: जो रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज