ENG vs IND:  भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोविड -19 (Covid-19) पॉजिटीव पाए गये हैं. इस खबर ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. अब सामने आई जानकारी के मुताबिक रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि उन्हें 14 दिनों के अनिवार्य आइसोलेशन (mandatory isolation) से गुजरना होगा.


शास्त्री दो निगेटिव टेस्ट से लौटने के बाद ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (Emirates Old Trafford, Manchester) में खेला जाएगा. ऐसे में संभावना कम ही है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस दौरे पर दोबारा भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनें. 


चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) कि मेडिकल टीम ने शास्त्री और तीन अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों को एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया है. शनिवार शाम को शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर शास्त्री के साथ आइसोलेट कर दिया गया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे और जब तक उनकी दो निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती. वह तब तक भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, "उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे." बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. 


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में, टीम इंडिया चौथे दिन 466 पर सिमट गई. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने ओवल में चौथे दिन स्टंप्स पर 77/0 पर बना टीम को एक अच्छी शुरुआत प्रदान की. आज चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल होगा.


ये भी पढ़ें:


IND Vs ENG: रवींद्र जडेजा भारत के लिए साबित होंगे गेम चेंजर, कोच की ओर से किया गया दावा


T20 World Cup: पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह