India Vs England: इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन बनाने की जरूरत है, जबकि इंडिया को बाजी मारने के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि टीम के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन अहम भूमिका निभाएंगे.


चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान जडेजा कुछ मौके बनाते हुए दिखाई दिए थे. राठौड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि अंतिम दिन जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि पांचवें दिन पिच स्पिनरों की मददगार हो सकती है. वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं. जडेजा नियंत्रित होकर गेंदबाजी करते हैं, पिछले 5-6 ओवर में उन्होंने काफी मौके बनाए."


राठौर ने जडेजा को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा, "पांचवें दिन भाग्य ने साथ दिया तो इन मौकों से विकेट मिल सकते हैं. जडेजा इन कारणों की वजह से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उनके अलावा मध्य तेज गेंदबाजों को भी बेहतर करना होगा."


इंग्लैंड को मिली 99 रन की बढ़त


बता दें कि ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. इंडिया ने पहली पारी में 191 रन ही बनाए. इंग्लैंड हालांकि इंडिया के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा और उसने 290 रन बनाए. इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त मिली.


इंडिया ने दूसरी पारी में कमाल की वापसी की. रोहित शर्मा के शतक की बदौलत इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 466 का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं.


IND Vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की परेशानी बढ़ी, इंग्लैंड को मिली है बेहद शानदार शुरुआत