ENG vs BAN T20I Series: बांग्लादेश ने टी20 सीरीज़ में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों टी20 सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में लगातार दो मैच हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मेज़बान बांग्लादेश ने इंग्लैंड को पहले मैच में 6 विकेट से और दूसरे मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी. दूसरे मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए.


मेहदी हसन मिराज ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में महज़ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और बाद में अपनी टीम के लिए 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की अहम पारी खेली. सीरीज़ का दूसरा मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया.


शुरू से ही कमज़ोर रही इंग्लैंड की टीम


इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में महज़ 117/10 रन ही बना सकी. टीम की ओर से बेन डकेट ने 2 चौकों की मदद से सर्वश्रेष्ठ 28 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, फिलिप सॉल्ट ने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन जोड़े. वहीं, मोईन अली ने 15, सैम कर्रन ने 12 और रेहान अहमद ने 11 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. 


ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाज़ी


बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में 12 रन खर्च 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, हसन महमूद और कप्तान शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट चटकाया. 


नाबाद लौटे नजमुल हुसैन शंटो


118 रनों की पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुए दिखाई दी. टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज़ 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद, नंबर तीन पर आए नजमुल हुसैन शंटो ने 3 चौकों की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेल और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 2 छक्कों की मदद से टीम के लिए 20 रन जोड़े. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज