India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम कहा जा सकता है. अपने टेस्ट करियर की दूसरी शतकीय पारी खेलने के साथ गिल भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं.


तीसरे दिन के खेल के दौरान आखिरी सत्र में शुभमन गिल को 128 के निजी स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन ने LBW आउट करते हुए पवेलियन भेजने का काम किया. दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ अपनी पारी को लेकर की गई बातचीत के दौरान बताया कि IPL में यह मेरा होम ग्राउंड होने की वजह से मेरे लिए यह पारी काफी खास बन गई है.


बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए इस बातचीत के वीडियो में शुभमन गिल ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि अगली बार इस तरह के विकेट पर कब बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. मैं कोई भी गलत शॉट खेलकर अपनी पारी को खत्म नहीं करना चाहता था. मैं लगातार सकारात्मक तरीके से बल्लेबाजी करने की तरफ देख रहा था और हमारी आपकी इसी चीज को लेकर बातचीत भी हो रही थी कि जब भी खराब गेंद मिले उसपर रन बनाने की कोशिश की जाए.


इस पिच पर तेजी से रन बनाना आसान काम नहीं


शुभमन गिल ने अपने इस बयान में आगे कहा कि इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, ऐसी पिच पर आपको तेजी से रन बनाने में मुश्किल हो सकती है, ऐसे में आपको सकारात्मक रहते हुए रन बनाने के मौकों को भुनाना होगा.


बता दें कि शुभमन गिल के लिए अभी तक साल 2023 काफी शानदार बीता है और वह अभी तक इस साल 5 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें 1 शतक टेस्ट, 1 टी20 और 3 वनडे में आ चुके हैं.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे शुभमन गिल, लिस्ट में ये महारथी शामिल