Ben Stokes Records: लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया. भले ही इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई, लेकिन यह मैच बेन स्टोक्स के लिए याद रखा जाएगा. स्टोक्स ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. 


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने स्टोक्स


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रनों की पारी खेलने वाले स्टोक्स चौथी पारी में छह नंबर या उससे निचले क्रम में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था. 


टेस्ट की चौथी पारी में 6 या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर


बेन स्टोक्स- 155 रन 
एडम गिलक्रिस्ट- नाबाद 149 रन
डेनियल विटोरी- 140 
असद शफीक- 137










ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब एशेज सीरीज 2023 में 2-0 की बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम के लिए बल्ले से जहां स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका अदा की, वहीं गेंद से मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका अदा करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए. अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा.