Gautam Gambhir Targets Australian Team: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद रन आउट की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही. टेस्ट के 5वें दिन बेयरस्टो बल्लेबाजी के समय एक गेंद को छोड़ने के बाद अपनी क्रीज से आगे निकल गए. इसी समय विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा इस तरीके से रन आउट करने के बाद उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी कंगारू टीम पर निशाना साधा है.


जॉनी बेयरस्टो का विकेट इस मुकाबले का एक टर्निंग प्वाइंट माना जा सकता है. हालांकि इसके बाद ही इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन इंग्लैंड की टीम 327 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेयरस्टो के विकेट के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था.


गौतम गंभीर ने जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद ट्वीट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधा और लिखा कि अरे स्लेजर्स… क्या खेल की भावना का तर्क आप पर लागू होता है या यह सिर्फ भारतीयों के लिए है?”






ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब एशेज सीरीज 2023 में 2-0 की बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम के लिए बल्ले से जहां स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका अदा की वहीं गेंद से मिचल स्टार्क ने अहम भूमिका अदा करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए. अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हुए नाथन ल्योन