PCB wrote letter to Pakistan Prime Minister: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक मंजूरी मांगी है.


‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इस पत्र को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है. बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर सलाह मांगी है. बोर्ड ने इसके साथ ही पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के पांच स्थलों (वेन्यू) को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है. 


पीसीबी ने इस वेबसाइट से कहा, "पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक, प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज़ शरीफ को पत्र लिखा. हमने इस पत्र को विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेजा है. हमने उनसे विश्व कप में भाग लेने की मंजूरी का अनुरोध किया है."


उन्होंने आगे कहा, "भारत का दौरा करने और हमारे मैचों के स्थल पर खेलने को लेकर मंजूरी देने का निर्णय पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है. हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे."


उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है कि वो अगले कदम पर हमें सलाह देने से पहले किस प्रक्रिया का पालन करना चाहती है. इसके लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और आयोजकों के साथ बैठक करने के लिए भारत में एक अग्रिम टीम भेजने की जरूरत हुई तो वो ऐसा करेगी. यह निर्णय पूरी तरह से सरकार का होगा."


रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्र 26 जून को लिखा गया था. इसमें यह भी कहा गया कि पीसीबी ने पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम सरकार के साथ साझा किया है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. 


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हुए नाथन ल्योन