ECB On Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे. वहीं, अब जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे. बहरहाल, आईपीएल 2024 में जोफ्रा आर्चर के नहीं खेलने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का रूख सामने आया है. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को सुझाव दिया कि वह आईपीएल 2024 में नहीं खेले, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर अपना फोकस करें. पिछले कुछ सालों से जोफ्रा आर्चर लगातार चोट से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए थे.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जोफ्रा आर्चर के बीच कॉन्ट्रेक्ट साइन...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जोफ्रा आर्चर के बीच 2 सालों के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ है, यह कॉन्ट्रेक्ट 4 जून 2024 से प्रभावी होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस कॉन्ट्रेक्ट के बाद जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसलों के मुताबिक काम करना होगा. यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जोफ्रा आर्चर से जुड़े फैसले लेगा. साथ ही माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जोफ्रा आच्र के बीच कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन तकरीबन 7 महीने बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने पिछले महीने कहा था कि हमने उनसे यह शर्त रखी है कि हम चाहते हैं कि वह वापस फिट हो जाएं और इंग्लैंड के लिए खेलने में सक्षम हों. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप अगले 2 सालों के लिए देखेंगे कि पाएंगे कि एशेज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इंग्लैंड टीम के लिए जोफ्रा आर्चर मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


South Africa ODI Squad: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टेंबा बावुमा को नहीं मिली जगह


South Africa T20I Squad: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी