South Africa Test Squad for India Series: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया को कुछ दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. भारत ने पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया था. अब दक्षिण अफ्रीका ने भी 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. 


बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट स्कॉव्ड के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी अपनी टीम का एलान कर दिया है. 


टेस्ट सीरीज में टेंबा बावुमा ही टीम का कमान संभालेंगे. वहीं टीम में डीन एलगर भी हैं. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें डी ज़ोर्ज़ी, कीगन पीटरसन, काइल वैरेनी (विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), डीन एलगर, एडन मार्करम, डी ज़ोर्ज़ी, कीगन पीटरसन, काइल वैरेनी (विकेटकीपर),  ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, वियाम मुल्डर, मार्को यानसेन, नन्ड्रे बर्जर, गेराल्ड कोएत्जी, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी और केशव महाराज.


भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- एडन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, ब्रेट्जके, एन बर्गर, कोएट्जी, डोनोवन, हेंड्रिक्स, जानसेन, क्लासेन, महाराज, मिलर, एनगिडी, फेहलुकवायो, शम्सी, स्टब्स, लिजाद विलियम्स. 


भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल


पहला टी20- 10 दिसंबर


दूसरा टी20- 12 दिसंबर


तीसरा टी20- 14 दिसंबर


पहला वनडे- 17 दिसंबर


दूसरा वनडे- 19 दिसंबर


तीसरा वनडे- 21 दिसंबर


पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर


दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी


यह भी पढ़ें-


South Africa T20I Squad: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी