Naseem Shah Viral Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 657 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाज ने शतक का आंकड़ा पार किया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली, बेन डकैट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह नजर आ रहे हैं.


जब नसीम शाह ने बेन स्टोक्स से लिया बदला...


पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन का पहला ओवर तेज गेंदबाज नसीम शाह करने आए, लेकिन बेन स्टोक्स ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया, लेकिन नसीम शाह ने शानदार वापसी की. नसीम शाह ने उसी ओवर में बेन स्टोक्स को बोल्ड आउट कर दिया. इस तरह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के कप्तान से शानदार अंदाज में बदला लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.






इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने बनाया शतक


इससे पहले ओपनर जैक क्रॉली ने 111 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि बेन डकैट ने 110 गेंदों पर 107 रन बनाए. जबकि ओली पोप ने 104 गेंदों पर 108 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हैरी ब्रूक ने महज 116 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 5 छक्के जड़े. पाकिस्तान के लिए जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा नसीम शाह को 3 जबकि मोहम्मद अली को 2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 के ऑक्शन में शामिल होंगे कुल 991 खिलाड़ी, देखें किस देश के कितने प्लेयर्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन