कैरेबियन प्रीमियर लीग में ब्रावो की अगुवाई वाली सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस खिताब जीतने में कामयाब रही है. ड्वेन ब्रावो ने हालांकि सेंट लूसिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बेहद ही खास मुकाम हासिल किया. ब्रावो 500 टी20 मुकाबले खेलने वाली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले यह मुकाम सिर्फ वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी किरण पोलार्ड के नाम था. 


करीब 15 साल का लंबा सफर तय करते हुए ब्रावो ने यह खास मुकाम हासिल किया. ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू 2006 में किया था. वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के अलावा ब्रावो ने दुनिया भर की आईपीएल और बिग बैश जैसी पॉपुलर क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया है.


ब्रावो की पहचान दुनियाभर में टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर बन चुकी है. ब्रावो ने 2010 में टी20 क्रिकेट में अपना करियर लंबा करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कुछ सालों बाद ब्रावो ने वनडे क्रिकेट भी नहीं केलने का फैसला किया. पिछले कुछ सालों में ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए भी बेहद कम इंटरनेशनल टी20 खेले. लेकिन इस दौरान पर आईपीएल, सीपीएल, पीसीएल और बिग बैश लीग में छाए रहे.


बल्ले और गेंद दोनों से दिखाते हैं कमाल


ब्रावो अब तक 500 टी20 मैचों में करीब 24 के औसत से 6574 रन बना चुके हैं. ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 540 विकेट भी दर्ज हैं. बल्लेबाजी में ब्रावो को लंबे शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 127 का रहा है. इसके साथ ही वह डेथ ओवर्स में अपनी यॉर्कर लैंथ गेंदबाजी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. 


ब्रावो ने आईपीएल में अब तक 156 विकेट हासिल किए हैं और वह आईपीएल के इतिहास के पांच सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. इसी वजह से ब्रावो में सीएसके के कप्तान धोनी बहुत ज्यादा विश्वास भी दिखाते हैं. 


CPL 2021: Gayle और Bravo की St Kitts and Nevis Patriots बनी नई विजेता, फाइनल में Saint Lucia Kings को हराया