CPL 2021: कैरेबियन प्रीमियर लीग में बुधवार रात को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस और सेंट लूसिया किंग्स के बीच बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस ने हालांकि मैच की आखिरी गेंद पर सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. पैट्रियटस की जीत के हीरो डोमिनिक ड्रेक्स रहे जिन्होंने 48 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को नामुमकिन सी नज़र आ रही जीत दिला दी. डोमिनिक ड्रेक्स को अपनी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.


सेंट लूसिया किंग्स ने खिताबी जीत हासिल करने के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस ने 13.5 ओवर में 95 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और मैच उसकी पकड़ से बाहर हो चुका था. लेकिन ड्रेक्स ने यहीं से मोर्चा संभाला और 24 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेलकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस को विजेता बना दिया.




सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. अच्छे फॉर्म में चल रहे कप्तान फ्लेचर महज 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. कार्नवॉल ने 32 गेंद में 43 रन बनाकर टीम का एक छोर संभाले रखा. इसके अलावा चेस ने भी 43 रन की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया. अंत में कीमो पॉल की 39 रन की पारी की बदौलत सेंट लूसिया ने 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. 


डोमिनिक ड्रैक्स ने बनाया विजेता


सेट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस की ओर नसीम शाह ने बेहद शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा फवाद अहमद को भी दो विकेट मिले.




160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस की शुरुआत बेहद खराब रही. क्रिस गेल जीरो और लुईस  6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. 13.5 ओवर में 95 के स्कोर पर टीम ने कप्तान ब्रावो का विकेट भी गंवा दिया. लेकिन डोमिनिक ड्रेक्स टीम के लिए नए हीरो साबित हुए और उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस को नया विजेता बना दिया. 


Hanuma Vihari ने नए सीजन के लिए बदली अपनी टीम, पुराने साथियों को शुक्रिया कहा