Duleep Trophy 2023 Final Vidhwath Kaverappa: साउथ जोन ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिलीप ट्रॉफी 2023 के खिताब पर कब्जा किया. टीम ने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया. इस मुकाबले में साउथ जोन के लिए विद्वत कवेरप्पा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 8 विकेट लिए. विद्वत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का भी खिताब मिला. उन्होंने सेमीफाइनल में भी खतरनाक गेंदबाजी की थी. 


विद्वत ने सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दो मैचों में कुल 15 विकेट झटके. दिलीप ट्रॉफी में इस बार दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया. साउथ जोन ने इसे 2 विकेट से जीत लिया. विद्वत ने इस मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने फाइनल में अच्छा परफॉर्म किया. इसी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.


गौरतलब है कि साउथ जोन ने फाइनल मैच की पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 230 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्ट जोन ने पहली पारी में 146 रन और दूसरी पारी में 222 रन बनाए. साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 28 रन बनाए. कप्तान हनुमा विहारी ने 63 रनों की अहम पारी खेली. तिलक वर्मा ने 40 रन बनाए.हनुमा ने दूसरी पारी में 42 रन बनाए. मयंक ने 35 रनों का योगदान दिया. वाशिंगटन सुंदर ने भी 37 रन बनाए.


बता दें कि विद्वत कवेरप्पा का अब तक का ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 24 पारियों में 49 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 104 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. वे लिस्ट ए के 8 मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 8 टी20 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.






यह भी पढ़ें : Duleep Trophy 2023 Final: हनुमा विहारी की टीम ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया