South Zone vs West Zone: दिलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मैच में साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. साउथ जोन ने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हरा दिया. हनुमा विहारी की कप्तानी वाली टीम साउथ जोन के खिलाड़ी विद्वत कवेरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट झटका. साउथ जोन की टीम में मयंक अग्रवाल और तिलक वर्मा भी शामिल थे. 


साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 230 रन बनाए. इस दौरान हनुमा ने पहली पारी में 130 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. मयंक ने पहली पारी में 28 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में हनुमा ने 42 रन बाए. मयंक ने 35 रनों का योगदान दिया. तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर सके. वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 37 रन बनाए. उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.


वेस्ट जोन की टीम पहली पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. जबकि दूसरी पारी में 222 रन बनाए. इस तरह उसे फाइनल में 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 65 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. दूसरी पारी में कप्तान प्रियांक पांचाल ने 95 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि फिर भी टीम नहीं जीत सकी. उन्होंने 211 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. साउथ जोन के कवरेप्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 19 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट झटके. कवरेप्पा ने 5 मेडन ओवर भी निकाले.


 






यह भी पढ़ें : INDW vs BANW: टीम इंडिया के लिए अनुषा-अमनजोत ने किया वनडे डेब्यू, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड