Dinesh Karthik, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इसके लिए सारी तैयारी हो चुकी हैं. वहीं 16वें सीज़न से पहले खिलाड़ी भी तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के आगाज से पहले आक्रामक रूप में दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों खेले जा रहे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कार्तिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. 


टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे कार्तिक ने 38 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस मैच में कार्तिक की शानदार फॉर्म दिखाई दी. उनकी यह फॉर्म आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है. 


2022 आईपीएल में की थी शानदार वापसी


इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने शानदार वापसी की थी. अपनी इस वापसी की बदौलत कार्तिक टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था. वहीं उनका हाई स्कोर नाबाद 66 रनों का रहा है. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल का करियर 


2008 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक अब तक कुल 229 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 208 पारियों में उन्होंने 26.85 की औसत और 132.65 के स्ट्राइक रेट से 4376 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 20 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 97 रनों का रहा है. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 


कार्तिक ने सितंबर, 2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 180 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन मैचों की 169 पारियों में उन्होंने 27.70 की औसत से 3463 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक  और 17 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 129 का रहा है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम सिलेक्शन बना सिरदर्द, जानें इंदौर टेस्ट में कौन-कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर