India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत का दौरा अभी तक काफी खराब बीता है. टीम 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 1 बार ही पारी में 250 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी है. वहीं भारतीय स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष साफतौर पर सामने आ चुका है. अब पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टीम के बल्लेबाजों की मदद करने के लिए पेशकश की है ताकि कंगारू खिलाड़ी आखिरी 2 टेस्ट मैचों में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें.


शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के प्रदर्शन का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम के 40 में से 32 विकेट सिर्फ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने हासिल किए हैं. मैथ्यू हेडन जो इस सीरीज में ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि उन्हें इस बात की काफी खुशी होगी कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भारतीय स्पिनरों के खिलाफ खेलने में उनकी मदद कर सकें तो.


मैथ्यू हेडन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में कहा कि सौ फीसदी, दिन हो रात किसी भी समय मैं हर उस खिलाड़ी की मदद करने के लिए तैयार हूं जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं. मुझे जब भी कुछ करने के लिए कहा जाएगा मैने हमेशा उसके लिए हां कहा है.


हेडन ने आगे कहा कि आप ऐसे पूर्व खिलाड़ियों को दरकिनार नहीं कर सकते हैं आपको उनका सम्मान करना चाहिए. आप सिर्फ 1 हफ्ते पहले इस दौरे पर आकर तैयारी नहीं कर सकते थे. वहीं दूसरी तरफ सभी आलोचना कर रहे थे कि उनके सुपरस्टार खिलाड़ी बिग बैश लीग में नहीं खेल रहे हैं.


मुझे एंड्रयू मैकडोनाल्ड से कोई ईर्ष्या नहीं है


मैथ्यू हेडन ने आगे कहा कि मुझे एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिका से कोई ईर्ष्या नहीं है. उन्हें पता लगाना होगा कि उनके ग्रुप में खेलने वाले खिलाड़ियों की प्राथमिकता क्या है. IPL के दौरान 2 महीने के लिए उनका इसपर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं होता है.


वहीं हेडन के इन बयानों पर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम की तैयारी को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि यदि मैथ्यू की वजह से किसी खिलाड़ी को लाभ मिल सकता है तो मुझे लगता है कि वह खिलाड़ी उनसे जरूर बात करेगा.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: केएल राहुल पर फिर भड़के वेंकटेश प्रसाद, आंकड़े शेयर कर लगाई लताड़, कहा- इंदौर में रन बनाओ या फिर...