Dinesh Karthik Stats In IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब बोल रहा है. खासकर, आखिरी ओवरों में विपक्षी गेंदबाजों के लिए यह विकेटकीपर बल्लेबाज आफत बना हुआ है. लेकिन क्या इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा? क्या दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे? बहरहाल, दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप पर अपनी बात रखी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मेरे लिए जीवन के इस पड़ाव पर भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ी बात होगी.


'टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए मुझे जो करना पड़ेगा...'


दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर अपनी बात रखी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए मुझे जो करना पड़ेगा, करने को तैयार हूं. वहीं, इस सीजन आईपीएल में दिनेश कार्तिक के आंकडे़ं लाजवाब रहे हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन दिनेश कार्तिक अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब रहे हैं.


इस सीजन खूब चला है दिनेश कार्तिक का बल्ला...


इस सीजन दिनेश कार्तिक ने 7 मैचों में 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी को हार का सामना पड़ा था, लेकिन दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिनेश कार्तिक 23 गेंदों पर 53 रन बना डाले. दिनेश कार्तिक यही नहीं रूके, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं या नहीं...


ये भी पढ़ें-


Asian Olympic Qualifiers: विनेश फोगाट ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक का कोटा, 5 मिनट के अंदर विपक्षी पहलवान को किया चित


अगर सुनील नरेन की हुई वापसी तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका