Dhruv Jurel: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल रांची टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे. वह दोनों पारियों में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने. उन्होंने भारत की दोनों पारियों में दबाव की परिस्थितियों में लाजवाब बल्लेबाजी की. इस टेस्ट में वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.


पहली पारी में जब टीम इंडिया 177 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी, तब जुरेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी और अहम साझेदारियां करते हुए टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. ध्रुव जुरेल की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौती देने की स्थिति में आ पाई थी. 


भारत की पहली पारी में जुरेल ने 149 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 90 रन बनाए. वह शतक बनाने से जरूर चूके लेकिन उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को जीत की उम्मीद जगा दी. इसके बाद दूसरी पारी में जब एक बार फिर भारतीय टीम महज 120 रन पर 5 विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई थी तो यहां से जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई. जुरेल ने दूसरी पारी में 77 गेंद पर 39 रन की नाबाद पारी खेली.


रांची टेस्ट में भारत की जीत
रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए. जवाब में ध्रुव जुरेल की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई. इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम को 46 रन की लीड मिली थी. यहां तीसरी पारी के दौरान पिच थोड़ी जर्जर नजर आई और इंग्लैंड की टीम महज 145 पर ऑल आउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया को 192 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.


भारतीय टीम ने इस टेस्ट के साथ ही 5 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला गंवाया था लेकिन इसके बाद उसने बैक टू बैक तीन मुकाबले जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बनाई.


यह भी पढ़ें...


Cricket Rules: गेंद के वजन से लेकर बाउंड्री तक, इन मामलों में बहुत अलग-अलग है पुरुष और महिला टेस्ट क्रिकेट