महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर अब बहस तेज हो गई है. एक तरफ जहां कुछ फैंस ऐसे हैं जो धोनी के रिटायरमेंट का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस ऐसे हैं जो धोनी को टीम इंडिया से बाहर नहीं होना देना चाहते हैं. धोनी को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर भी अपना बयान दे रहे हैं. वर्ल्ड कप 2019 की अगर बात करें तो धोनी की धीमी पारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और ये कहा जा रहा है कि पहले के मुकाबले पूर्व कप्तान अब धीमा खेलने लगा है. एमएस धोनी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेलें जहां उन्होंने ने सिर्फ 273 रन ही बनाए. इसी को देखते हुए एबीपी न्यूज पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान धोनी के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, संदीप पाटिल और कपिल देव ने अपना अपना बयान दिया.


धोनी को टीम में किस नाते होना चाहिए? एक कीपर, एक बल्लेबाज या एक मेंटर? इसपर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब देते हुए कहा कि, '' वो बल्लेबाज और कीपर के तौर पर ही टीम में रह सकते हैं. ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं आया है जो मेंटर के तौर पर ही टीम में रहे और प्रदर्शन न करे. अगर वो प्रदर्शन करते हैं तो टीम में रहेंगे और अगर प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वो टीम से बाहर जाएंगे. अगर उनको मेंटर ही बनाना है तो उन्हें बोल देना चाहिए कि आप छोड़ दीजिए सबकुछ और कोचिंग स्टाफ ज्वाइन कर लीजिए. उन्होंने कहा कि ये सही फैसला नहीं होगा. सही फैसला तब होगा जब एमएस धोनी खुद कहें कि वो अपना आखिरी सीरीज या आखिरी मैच खेलकर रिटायर हो जाएंगे. ''


सहवाग ने सेलेक्टर्स को लेकर आगे कहा कि, '' आपको हम विकेटकीपर बल्लेबाज अब नहीं देख रहे हैं तो आप अपना प्लान बताएं. उन्होंने आगे कहा कि यहां टीम में आपको कोई बताता नहीं है कि आपको क्यों सेलेक्ट किया गया और आपको क्यों ड्रॉप किया गया.


वहीं कपिल देव से जब ये पूछा गया कि क्या लेजेंड्स के पास ऑप्शन होता है या उन्हें दी भी जानी चाहिए? इसपर कपिल देव ने कहा कि, ''जब किसी खिलाड़ी को टीम में चुना जाता है तो उससे ये पूछा नहीं जाता कि उसे चुना क्यों गया है तो वहीं टीम से हटाते समय भी यही किया जाता है. लेकिन अगर आप कोई बड़े खिलाड़ी हैं तो उनका हक होता है कि आपसे रिटायरमेंट के बारे में पूछा जाना चाहिए. अगर 5 सेलेक्टर हैं तो उन्हें आपस में बात कर फैसला लेना चाहिए. किसी बड़े खिलाड़ी को इज्जत देना उसका हक देना होता है. क्योंकि हर बड़े खिलाड़ी ने हिंदुस्तान के लिए काफी कुछ किया और अंत में उससे ये जरूर पूछा जाना चाहिए.


संदीप पाटिल ने भी धोनी के रिटायरमेंट पर अपना बयान दिया और कहा कि, '' टीम का हित सबसे आगे रखा जाना चाहिए. बड़े खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी कुछ किया जाता है. सेलेक्टर्स को किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करने में कभी खुशी नहीं होती. सबकी इज्जत करते हैं. मैं खुद जानता हूं कि जब कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करता है और उसे ड्रॉप किया जाता है तो उसके मन में क्या चलता है. भारतीय टीम का हित और आनेवाला समय को देखते हुए सोच समझकर फैसला लेना चाहिए.


वहीं ये भी अटकलें उठ रही हैं कि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर उनसे एमएसके प्रसाद बात कर सकते हैं. बता दें कि धोनी ने अभी तक कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट में 6 और वनडे में 10 शतक लगाए हैं. उनका एवरेज टेस्ट में जहां 38.09 का है तो वहीं वनडे में 50.58 का.