Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच के पांचवें दिन मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर 42वीं बार चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की है. धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव का आखिरी विकेट लेकर मुंबई को चैंपियन बनाया है. आपको बता दें कि कुलकर्णी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके धवल ने 2007 में पहली बार मुंबई के लिए कोई मैच खेला था और आज 17 साल लंबे करियर को अलविदा कहने के दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.


रो पड़े धवल कुलकर्णी


आखिरी विकेट गिरने के बाद धवल कुलकर्णी अपनी क्रिकेट से विदाई को लेकर भावुक हो गए थे. उनका ढांढस बांधने के लिए अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाया और मुंबई के प्लेयर्स ने उन्हें कंधों पर उठाकर एक यादगार विदाई दी है. मैच के बाद दिए इंटरव्यू में कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी मिलने की उम्मीद नहीं थी. फिर भी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनके हाथ में गेंदबाजी थमा दी थी.


फाइनल मैच में धवल कुलकर्णी ने 4 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 11 ओवर फेंके, जिनमें से 5 मेडन रहे. उन्होंने पहली पारी में केवल 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 10वें विकेट के रूप में उमेश यादव की गिल्लियां बिखेरते हुए मुंबई को चैंपियन बनाया.


धवल कुलकर्णी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 86 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 261 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी 1,721 रन का योगदान दिया. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे. दूसरी ओर भारत के लिए 2 टी20 मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे. धवल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब सफलता हासिल की और अब अपनी टीम को रणजी चैंपियन बनाने के बाद इस खेल को अलविदा कह रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


RANJI TROPHY 2024 FINAL: मुंबई ने 42वीं बार जीता रणजी खिताब, इन कारणों से फाइनल हारा विदर्भ