बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन के दोहरा शतक लगाने के बाद भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर ने एक इमोशनल ट्वीट किया है. 


दरअसल, करुण नायर अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेय़र किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो."


गौरतलब है कि करुण नायर को एक समय भविष्य का स्टार समझा गया था, जब 2016 में चेनई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 303 रन बनाये और वीरेंदर सहवाग के बाद भारत के दूसरे तिहरे शतकधारी बन गए. 


वह इसके बाद तुरंत ही चर्चा में आ गए, लेकिन मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नाकामी से उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान गंवा दिया और उसके बाद से भारत के लिए फिर कभी नहीं खेल पाए. 






करुण नायर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए एक भावानात्मक सन्देश पोस्ट किया "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो." नायर का यह ट्वीट कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सर्विसेस और पुड्डुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टीम घोषित करने के एक दिन बाद आया है. 


करुण नायर ने खेले हैं 6 टेस्ट 
 
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार ट्रिपल सेंचुरी के बावजूद इस बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 374 और वनडे के दो मेचों में 46 रन बनाए हैं. वहीं अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वे महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहां उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा था.


यह भी पढ़ें-


Watch: 'मैं 300 रन भी बना सकता था...', दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन का इंटरव्यू वायरल