LLC 2023 Final, Asia Lions vs World Giants: दोहा में खेले जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 20 मार्च को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमों के बीच होगा. इस फाइनल मुकाबले में एरॉन फिंच की टीम वर्ल्ड जायंट्स की नजर खिताब पर होगी. वहीं एशिया लायंस की टीम भी फाइनल जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए लीजेंड लीग क्रिकेट फाइनल से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलवेन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.


पिच रिपोर्ट


दोहा स्थित वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है. इस मैदान पर काफी रन बनते हैं. यहां की पिच पर विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी होगी. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 


वेदर रिपोर्ट


एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल के दिन दोहा में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच वाले दिन शहर का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस दौरान आर्द्रता 30 फीसदी रहने की उम्मीद है. 


एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI


एशिया लायंस की संभावित प्लेइंग XI: शाहिद अफरीदी (कप्तान), उपल थरंगा (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, मिस्बाह उल हक, थिसारा परेरा, असगर अफगान, अब्दुल रज्जाक, सोहैल तनवीर, पारस खड़का, अब्दुर रज्जाक, इसरू उडाना.


वर्ल्ड जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), क्रिस गेल हासिल आमला, शेन वॉटसन, केविन ओब्रायन, मोर्ने वैन वाइक(विकेटकीपर), समित पटेल, ब्रेट ली, टिनो बेस्ट, क्रिस मोफू, मोंटी पनेसर, रिकॉर्डो पॉवेल. 


कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग


एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा जिन क्रिकेट फैंस के पास हॉटस्टार और फैनकोड एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


MI-W Vs DC-W WPL 2023 Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई की दिल्ली से भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच