Bangladesh vs England: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच में 1 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिला. पहले मुकाबले को मेहमान इंग्लैंड टीम ने 3 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 210 रनों के स्कोर का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने 161 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेविड मलान ने आदिल रशीद के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. डेविड मलान ने इस मैच में 114 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.


डेविड मलान ने इस मैच में नंबर 3 पर उतरने के बाद लगातार एक छोर से टीम की पारी को संभालने के साथ स्कोर की गति को बरकरार रखने का काम किया. जिसमें उन्हें विल जैक्स और मोईन अली का थोड़ा साथ मिला. हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के साथ मलान ने अकेले एक छोर से रन बनाने का जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली.


मलान ने रशीद के साथ 8वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को 8 गेंद पहले ही जीत दिलाकर वापस लौटे. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में तैजुल इस्लाम ने 3 जबकि मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए.


बांग्लादेश की पारी 209 रन बनाकर सिमटी, नजमुल ने खेली अर्धशतकीय पारी


इस पहले मैच में बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो टीम 47.2 ओवरों में 209 रन बनाकर सिमट गई थी. इसमें नजमुल हुसैन शांतो ने 82 गेंदों में 58 रनों की अहम पारी खेली वहीं महमूदुल्लाह ने 31 जबकि कप्तान तमीम इकबाल के बल्ले से 23 रनों की पारी देखने को मिली थी.


इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोईन अली और आदिल रशीद ने जहां 2-2 विकेट अपने नाम किए वहीं क्रिस वोक्स और विल जैक्स ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का अगला मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़े...


Virat Kohli के लिए बड़ी मुसीबत बना यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, सीरीज में तीन बार कर चुका है आउट