David Willey Retirement: वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इस पोस्ट के जरिए बताया कि वह वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. अपने पोस्ट में डेविड विली ने लिखा कि मैं नहीं चाहता था कि यह दिन कभी आए... युवा उम्र से ही इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना था. लेकिन यह एलान करते हुए मुझे अच्छा नहीं लग रहा है कि इस वर्ल्ड कप के बाद मैं सभी तरह के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा.


इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मुझे हमेशा गर्व का अहसास हुआ- डेविड विली


डेविड विली ने लिखा कि इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मुझे हमेशा गर्व का अहसास हुआ. मैं बहुत लकी रहा कि इस शानदार टीम का हिस्सा रहा, कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिला. इस खेल के साथ मेरी कई खास यादें जुड़ी हैं. इस दौरान मेरे कई अच्छे दोस्त बने. हालांकि, मेरे करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे. कई बार मुश्किल दौर से गुजरा. साथ ही डेविड विली ने अपने पोस्ट में साफ किया इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन जारी है, लेकिन मेरे रिटायरमेंट का इससे कोई लेना देना नहीं है.






टीम के खराब प्रदर्शन से मेरे फैसले का कोई लेना देना नहीं- डेविड विली


डेविड विली ने कहा कि मुझे लगता है मेरे पास ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अब भी काफी कुछ देने के लिए है. मैं अब भी अपना बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन से मेरे फैसले का कोई लेना देना नहीं है. यह मेरा निजी फैसला है. इस वर्ल्ड कप के बाद मैं इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलूंगा. आंकड़े बताते हैं कि डेविड विली ने 70 वनडे मैचों के अलावा 43 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे फॉर्मेट में डेविड विली ने 94 विकेट झटके हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में डेविड विली के नाम 51 विकेट दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


WATCH: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल का दौर जारी, लाइव शो में जाका अशरफ पर बरसे शाहिद अफरीदी


NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टिम साउथी को मिला मौका; दक्षिण अफ्रीका में भी एक बदलाव