SA vs NZ Playing 11: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 की घमासान शुरू हो चुकी है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है.


न्यूजीलैंड टीम में वेटरन प्लेयर टिम साउथी को आज वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला है. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं, प्रोटियाज टीम में स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा खेल रहे हैं.


कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक अच्छी विकेट लग रही है. लगता है बाद में यहां औस गिरेगी. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. फर्ग्यूसन की जगह साउथी आए हैं.'


प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावूमा ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करने का सोच रहे थे. पिच थोड़ी सुखी नजर आ रही है. लाइट में यहां गेंद स्किड हो सकती है. आज हमारी टीम में शम्सी की जगह रबाडा खेल रहे हैं.'


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी. 


दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी नगिदी.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिच पर हल्की घास हैं और दरारें भी मौजूद हैं. यानी पिच दो तरह का मिजाज रख सकती है. शुरुआत में यहां गति हो सकती है लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी. यहां पिछले मैचों में देखा गया है कि दूसरी पारी में भी सीम मुवमेंट मिलता है. वैसे इस पिच पर हमेशा से रन खूब बरसते हैं लेकिन पिछले दो मुकाबलों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 250 के ईर्द-गिर्द की सिमट गई थी. 


यह भी पढ़ें...


NZ vs SA: वर्ल्ड कप में प्रोटियाज फास्टर्स सबसे बेस्ट, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के सामने स्पिनर्स फेल; मैच से पहले जानें 5 दिलचस्प फैक्ट