Chennai Super Kings vs Punjab Kings: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को महज़ 134 रनों पर रोक दिया. पंजाब की घातक गेंदबाजी के आगे मज़बूत बल्लेबाज़ों से सजी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो छक्के निकले. वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने कमाल की गेंदबाजी की. इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रवि बिश्नोई और मोहम्म्द शमी को एक-एक सफलता मिली.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ आज सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंदो में सिर्फ 12 रन बनाए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली खाता भी नही खोल सके. पावर प्ले में चेन्नई ने 30 रनों के भीतर ही अपने दो अहम विकेट गंवा दिए थे. 


इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉबिन उथप्पा भी कुछ कमाल नहीं कर सके. चेन्नई के लिए अपने पहले मैच में उथप्पा सिर्फ दो रन ही बना सके. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आउट किया. इसके तुरंत बाद अंबाती रायडू भी सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


चेन्नई ने महज़ 42 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए कप्तान एमएस धोनी. लेकिन उन्होंने भी निराश किया. माही 15 गेंदो में सिर्फ 12 रन ही बना सके. 12 ओवर में सिर्फ 61 रनों पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन फाफ डू प्लेसिस एक छोर पर डटे रहे. 


प्लेसिस ने 55 गेंदो में 76 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो छक्के निकले. वहीं रविंद्र जडेजा ने 17 गेंदो में नाबाद 15 रन बनाए. साथ ही ड्वेन ब्रावो दो गेंदो में चार रन बनाकर नाबाद लौटे.