Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ हो गया है. दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कीरन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं. वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आज मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं है.


मुबंई ने आज अपनी टीम में सौरभ तिवारी और न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने को भी जगह दी है. रोहित और हार्दिक के ना होने के बावजूद टीम काफी मज़बूत दिख रही हैं. वहीं चेन्नई की टीम भी काफी संतुलति लग रही है. ऐसे में मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.


मुंबई और चेन्नई की टीमें भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 


CSK vs MI Head to Head (चेन्नई और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े)


चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं तो सिर्फ 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है. 


चेन्नई की प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेडलवुड. 


मुंबई की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.