Chennai vs Mumbai: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. पहले 10 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट पर सिर्फ 43 रन बनाए थे, लेकिन अगले 10 ओवर में रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत उसने 113 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदो में नाबाद 88 रनों की अद्भुत पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं अंत में ड्वेन ब्रावो ने भी सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए. 


बेहद खराब रही थी चेन्नई की शुरुआत


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ी फाफ डू प्लेसिस खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर मोईन अली भी शून्य पर आउट हो गए. 


इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अंबाती रायडू. रायडू का मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसे देखते हुए कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें प्रमोट किया. लेकिन वह एडम मिल्ने की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए. और फिर क्रीज़ पर सुरेश रैना ज्यादा देर नहीं टिक सके. वह छह गेंदो में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.


तीन ओवर में सिर्फ सात रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद क्री़ज पर आए कप्तान एमएस धोनी. लेकिन उन्होंने भी निराश किया और पांच गेंदो में तीन रन बनाकर आउट हो गए. धोनी को एडम मिल्ने ने पवेलियन भेजा. पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था. 


जडेजा और गायकवाड़ ने की महत्वपूर्ण साझेदारी 


सिर्फ 24 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. 17वें ओवर में जडेजा 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 33 गेंदो की अपनी पारी में एक चौका लगाया. अपना 100वां मैच खेल रहे बुमराह ने जडेजा को आउट किया.  


एक तरफ जहां चेन्नई के बल्लेबाज़ तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट हो रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ अपना क्लास दिखा रहे थे. गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है. उन्होंने 58 गेंदो में नाबाद 88 रनों की अद्भुत पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं अंत में ड्वेन ब्रावो ने भी सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए. वहीं अंत में ड्वेन ब्रावो ने भी सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए. 


मुंबई के लिए एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बमुराह ने भी दो-दो विकेट लिए. लेकिन वो दोनों थोड़े महंगे साबित हुए.