Tushar Deshpande Married: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषारदेश पांडे ने शादी कर ली है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद तुषार ने ज़िंदगी की एक नई पारी की शुरुआत की है. तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी की है. उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 


तुषारदेश पांडे की शादी में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिवम दुबे और अंजुम खान स्टेज पर तुषारदेश पांडे के अगल-बगल में खड़े हैं. 


इससे पहले सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए तुषार ने बताया था कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से उनकी मंगेतर बन गईं. हालांकि, अब दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. आईपीएल में कई मौकों पर नाभा तुषार को स्टैंड्स से स्पोर्ट करती हुई दिखी थीं. 


क्या करती हैं नाभा?


नाभा गद्दमवार पेशे से एक पेंटर हैं और वो गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं. उनका एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वो अपनी पेटिंग्स और बाकी काम की तस्वीरें शेयर करती हैं. 






आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा विकेट 


बता दें कि तुषारदेश पांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. चेन्नई ने तुषार को 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. 


वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक तुषार ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें 32.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10.13 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. तुषार ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. 


इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने की थी शादी


गौरतलब कि तुषारदेश पांडे से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने शादी की थी. गायकवाड़ क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. 


ये भी पढ़ें...


'IPL ट्रॉफी जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल...', सौरव गांगुली के बयान से मच सकता है बवाल