Winning IPL is more difficult than winning World Cup says Sourav Ganguly: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद बयानबाज़ी का दौर जारी है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भारत की हार के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस बीच पूर्व BCCI चीफ और कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. हालांकि, दादा के इस बयान से बवाल भी मच सकते है.
IPL ट्रॉफी जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल- सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने एक हिंदी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, "आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है. आईपीएल में आपको 14 मैच खेलने होते हैं और फिर प्लेऑफ और इसके बाद फाइनल. वहीं वर्ल्ड कप में 4-5 मैच के बाद फाइनल होता है."
दादा ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर भी तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने कहा, "BCCI उस वक्त विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भी यह हमारे लिए अप्रत्याशित था. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद उस समय रोहित शर्मा ही सबसे बेहतर विकल्प थे."
ऐसा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 296 रन बना सकी थी और कंगारुओं के 173 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट की नई चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें-