MS Dhoni Viral Video: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बाइक के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. इस खिलाड़ी के पास तरह-तरह की बाइकों का कलेकिशन है. बहरहाल, पिछले दिनों महेन्द्र सिंह धोनी अपनी TVS Apache RR310 के साथ नजर आए. कैप्टन कूल रांची स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए अपनी TVS Apache RR310 से गए थे. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वह आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वह आईपीएल से पहले अपनी तैयारियों को दुरूस्त करने के लिए रांची स्टेडियम में नजर आए.


TVS Apache RR310 के साथ दिखे कैप्टन कूल


सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को अपने कैप्टन कूल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस फोटो पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में कैप्टन कूल अपनी TVS Apache RR310 के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, पूर्व कप्तान हेलमेट पहने हुए हैं. दरअसल, TVS Apache RR310 बाइक भारत की सबसे महंगी बाइकों में शामिल है. इस बाइक में 313 सीसी इंजन के अलावा सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन जैसी तमाम आधुनिक सुविधाए हैं.






क्या है TVS Apache RR310 की विशेषता?


वहीं, TVS Apache RR310 बाइक महज 7.17 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड तक पहुंच सकती है. इसके अलावा TVS Apache RR310 की इंजन इस बाइक को बेहद खास बनाती है. बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आगामी आईपीएल के लिए नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. कैप्टन कूल रांची स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए अपनी TVS Apache RR310 से गए थे. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


सबसे ज़्यादा रन, सर्वाधिक शतक... Border–Gavaskar trophy में ऐसा है सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन, देखें आंकड़े


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी बराबरी की टक्कर! एडम गिलक्रिस्ट ने बताई वजह