Sachin Tendulkar In Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1996 से खेली जा रही है. अब तक कुल 15 बार यह सीरीज़ खेली जा चुकी है. इसमें भारतीय टीम ने 9 बार जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पांच बार ट्रॉफी में जीतने में कामयाब रही है. इस सीरीज़ में अब तक सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर दर्ज है. सचिन ने अपने करियर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के कुल 34 मैच खेले हैं. आइए जानते हैं इस सीरीज़ में मास्टर-बलास्टर के आंकड़े कैसे रहे हैं.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसे हैं सचिन तेंदुलकर के आंकड़े



  • इस ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीरीज़ में खेलते हुए 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 241 रनों का रहा है. सर्वाधिक रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग 2555 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक औसत से मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसमें ऋषभ पंत 62.40 की औसत से साथ नंबर वन पर हैं.

  • सचिन ने इस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा 9 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर 8 शतकों के साथ मौजूद हैं.

  • इस ट्रॉफी में खेलते हुए सचिन ने कुल 391 चौके और 25 छक्के जड़े हैं. वो छक्के लगाने के मामले में भी पहले नंबर पर मौजूद हैं. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. हेडन ने इस सीरीज़ में कुल 24 छक्के लगाए थे.


गौरतलब है कि इस साल खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने फिटनेस अपडेट जारी किया, इंस्टाग्राम स्टोरी कर लिखी यह बात