Kamran Akmal vs IND: पहले भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षिय सीरीज़ खेली जाती थी, लेकिन बाद में दोनों देशों के खराब संबधों के चलते इन्हें बंद कर दिया गया. दोनों के बीच 2012-13 में आखिरी द्विपक्षिय सीरीज़ खेली गई थी. इस वनडे सीरीज़ के बाद दोनों टीमें एशिया कप या फिर आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आई हैं. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) हमेशा से ही भारत के लिए मुसीबत बने हैं. अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो अक्सर भारत के खिलाफ अच्छी पारियां खेलते थे. 


2006 में अकमल ने कराची टेस्ट में बाज़ी पलट जीत ली थी सीरीज़


भारत और पाकिस्तान के बीच 2005-06 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गई थी. इस सीरीज़ के शुरुआती दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे. वहीं तीसरे मैच में कामरान अकमल ने शानदार प्रदर्शन के ज़रिए अपनी टीम को मैच जिताकर सीरीज़ को पाकिस्तान के नाम करवा दिया था. 2006 में कराची में खेले गए इस टेस्ट मैच में इरफान पठान ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था. पठान ने अपने ओवर की आखिरी की तीन गेंदों पर सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को चलता किया था. 


इसके बाद भी टीम संभल नहीं पाई थी और पाकिस्तान ने महज़ 39 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने आए कामरान अकमल ने इस पारी में 148 गेंदों पर 113 रन बनाकर टीम को एक बार फिर मज़बूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था. अकमल के अलावा अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर ने 45-45 रनों की पारी खेली थी. तीनों के योगदान के बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 245 रन बोर्ड पर लगाए थे. 


अकमल बने थे 'मैन ऑफ द मैच' 


इस मैच में पाकिस्तान ने 341 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 1-0 से सीरीज़ भी जीत ली थी. इस मैच में कामरान अकमल को शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया था.


भारत के खिलाफ ऐसे हैं कामरान अकमल के आंकड़े


कामरना अकमल ने भारतीय टीम के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 43.88 की औसत से 746 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने इंडिया के खिलाफ कुल 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में 20.09 की औसत से 422 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है. वहीं इंडिया के खिलाफ कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने महज़ 34 रन बनाए हैं.   


 


ये भी पढ़ें...


Kamran Akmal Retirement: कामरान अकमल ने क्रिकेट को सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा है रिकॉर्ड