Cricketers on Gandhi Jayanti: आज (2 अक्टूबर) गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) है. इस विशेष दिन पर भारत में आम से लेकर खास तक हर कोई महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को याद कर रहा है. खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर बापू के लिए पोस्ट कर रही हैं. इनमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सबसे आगे रहे. उन्होंने सुबह-सुबह ही बापू के एक फोटो के साथ उन्हें नमन किया.






गांधी जी आज ही के दिन 1869 में गुजरात के पोरबंदर में पैदा हुए थे. आज उनकी 154वीं जयंती है. देश के तमाम दिग्गज नेता आज सुबह से राजघाट में उन्हें फूल अर्पित करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि साल 2014 से 2 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता दिवस (Swachhta Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार स्वच्छता दिवस से पहले भारतीय क्रिकेटर्स ने लोगों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आग्रह किया था.


हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में यह पांचों क्रिकेटर्स 'एक अक्टूबर को एक घंटा एक साथ' अभियान के तहत देशभर के लोगों से स्वच्छता मिशन से जुड़ने की अपील करते दिखे थे. 






यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: कौन हैं एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रचने वाली अदिति अशोक? पढ़ें कैसे गोल्फ में बना डाला रिकॉर्ड


ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी