Harbhajan Singh Sells Mumbai Appartment: क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मुंबई स्थित अपने घर को बेच दिया है. हरभजन ने अंधेरी वेस्ट के रुस्तमजी एलिमेंट अपार्टमेंट में 2,830 स्क्वायर फीट घर को 17.58 करोड़ में जेबीसी इंटरनेशनल एलएलपी को बेचा है. हरभजन का ये फ्लैट 9वीं मंजिल पर है.


इस अपार्टमेंट की सेल डीड 18 नवंबर, 2021 को पंजीकृत किया गया था. खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि खरीदार द्वारा 87.9 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी गई है. हरभजन सिंह ने इस फ्लैट को दिसंबर 2017 में खरीदा था. रिसर्च फर्म Zapkey.com के को-फाउंडर संदीप रेड्डी के मुताबिक, लग्जरी सेगमेंट में ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी हुई है. जैसे-जैसे रियल्टी बाजार में सुधार हो रहा है, वैसे-वैसे हम महंगे अपार्टमेंट्स की बिक्री में बढ़ोतरी देख रहे हैं.रुस्तमजी एलिमेंट्स 3 एकड़ का प्रीमियम प्रोजेक्ट है जिसमें 3, 4 और 5-बीएचके (बेडरूम, हॉल और किचन) हाई-एंड अपार्टमेंट हैं, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.


मैदान से दूर हैं हरभजन सिंह 


हरभजन सिंह पिछले कई वर्षों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. टीम इंडिया में वापसी की उनकी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. वह इन दिनों कमेंट्री में अपना हाथ आजमा रहे हैं. इसके अलावा वह कुछ टीवी चैनल पर बतौर एक्सपर्ट जुड़ते हैं. आईपीएल में हरभजन की हिस्सेदारी की बात करें तो वह पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराईडर्स (KKR) के साथ जुड़े हुए थे. 


ये भी पढ़ें- 13 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाई सनसनी, खेली 331 रनों की पारी, जड़े 30 छक्के


Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Rahane का Gautam Gambhir को जवाब, कही ये बात