Mohak kumar smashes triple ton: दिल्ली के एक 13 साल के क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है. दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर मोहक कुमार (Mohak Kumar) ने शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल स्टेडियम में यादगार पारी खेली है. उन्होंने ड्रीम चेजर्स कप अंडर-13 क्रिकेट में 125 गेंदों में 331 रनों की पारी खेली. 


मोहक कुमार ने जड़े 28 चौके और 30 छक्के


मोहक कुमार दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. टीम के दोनों ओपनर 5 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. मोहक कुमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला और 28 चौके और 30 छक्कों की बरसात कर दी. 13 साल के इस बल्लेबाज ने 137 मिनट बल्लेबाजी की और 264.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.


उन्हें विकेटकीपर शिवाई मलिक (67) और आर्यन भारद्वाज (40) का अच्छा साथ मिला. दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाए. जवाब में एंड्योरेंस क्रिकेटर एकेडमी 17.1 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई.


एंड्योरेंस क्रिकेटर एकेडमी की ओर से मेधांश ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 53 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी के लिए वामन और यतिन सोलंकी सबसे सफल गेंदबाज रहे. वामन ने 29 रन देकर 5 और यतिन ने 45 रन पर 4 विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी ने ये मुकाबला 178 रनों से अपने नाम किया. 


ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Rahane का Gautam Gambhir को जवाब, कही ये बात


Bhuvneshwar Kumar के घर आया नया मेहमान, पत्नी Nupur Nagar ने दिया बेटी को जन्म