IND vs AUS, Glenn Maxwell: पिछले लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट से जूझ रहे थे, लेकिन वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने वाले थे. अब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल विक्टोरिया और मेलबर्न के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. माना जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.


चोट के बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए ग्लेन मैक्सवेल


ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के दौरान स्लिप में कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह चोट खा बैठे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. वहीं, जब विक्टोरियन टीम बल्लेबाजी करने आई तो ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर है कि ग्लेन मैक्सवेल के चोट के बाद फ्रैक्चर नहीं हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो कंगारू टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा.


क्या भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल?


गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल के पैर में चोट लगी है. इस वजह से वह पिछले लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से वह वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले दोनों टेस्ट मैचों में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Video: 'बाबर आजम ब्रांड नहीं हैं, क्योंकि...', पाक कप्तान की अंग्रेजी पर भड़के शोएब अख्तर


BCCI Selection Committee: कौन करेगा चेतन शर्मा को रिप्लेस? टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर को लेकर आया बड़ा अपडेट