Pakistan Tour of Australia: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब एक नए विवाद के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. यहां पाकिस्तान के लिए 'पाकी' शब्द का उपयोग करने पर बवाल मचा है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट के जानकार इसे शर्मनाक हरकत बता रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में माफी भी मांगी है.


पाकिस्तान की टीम कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है. मैच के पहले दिन यानी बुधवार को जब मैच की पहली पारी चल रही थी और पिच पर पाकिस्तान बल्लेबाज खड़े थे. तब फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट से एक गलती हुई. यहां टीवी फुटेज पर PAK की जगह PAKI लिखा गया. 'PAKI' शब्द को नस्लीय इसलिए माना जाता है क्योंकि यह उस शख्स को बताता है जो पाकिस्तान में पैदा हुआ हो या वहां का मूल निवासी हो.


जब स्कोरबोर्ड पर यह शब्द देखा गया तो डैनी सईद नाम के एक जर्नलिस्ट ने यह गलती पकड़ी और इसे फोटो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई और फिर पाकिस्तान के ढेरों क्रिकेट फैंस ने इसे गलत बताते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खूब खिंचाई की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जब इस गलती के बारे में पता चला तो उन्होंने एक बयान जारी कर इस मामले में माफी मांगी.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
सईद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उनके मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस गलती पर कहा है, 'यह ग्राफिक स्वचालित फीड से आया था, जिसका उपयोग पहले कभी भी पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए नहीं किया गया था. यह साफ तौर पर निराशाजनक था. गलती सामने आते ही हमने इसे मैन्युअल रूप से ठीक कर लिया. 






14 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
पाकिस्तान की टीम को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले वह एक अभ्यास मैच खेल रही है. बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक एक भी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यहां तक कि उसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीते हुए भी 27 साल बीच गए हैं.


यह भी पढ़ें...


Big Bash League: टॉस में कॉइन की जगह उछाला गया बैट, वीडियो में देखें बिग बैश लीग के नए सीजन की शुरुआत